संदेश

चित्र
एक व्यक्ति है कवच में जंग लड़ने को तैयार, दूसरे अनजान खामियाजा भुगतने को तैयार… दुश्मन होता है दूर, चेहरा अजनबी दूसरे ठौर से, लेकिन निकाली जाती है दुश्मनी किसी और से… –Kaushal Kishore • @wordpress
चित्र
हर गलत रास्ते के ठीक बगल में होता है एक रास्ता सही, मगर नादानी या गुरुर की पट्टी होती है आंखों पर बंधी… जिस कारण वह छिपा रहता है, अदृश्य और निराकार, लेकिन धैर्यपूर्वक वह कर रहा होता है आपका इंतजार… –Kaushal Kishore • @wordpress
आप ऐसा क्यों करते हैं? क्योंकि सब ऐसा करते हैं। आप वैसा क्यों नहीं करते? क्योंकि वैसा करने पर मैं अकेला हो जाऊंगा और डायनासोर मुझे खा लेगा।🫣 🍴🦖 🙃 #व्यंग्य
तादाद कभी भी हक़ का मेयार नहीं होती; न ही यह समझदारी की दलील होती है। अगर हज़ार लोग एक ही जैसे माहौल में रह कर एक बात पर जमा हैं, तो उनकी गिनती एक ही रहेगी। गिनती तब बढ़ेगी जब एक इंसान एक मुख़्तलिफ़ माहौल में रह कर उसी बात पर जमा हो। माहौल का फ़र्क़ जितना वाज़ेह होगा, गिनती उसी फ़ैक्टर से कम या ज़्यादा बढ़ेगी। मगर फिर भी तादाद हक़ का मेयार नहीं होगी। - पता नहीं मेरा यह निष्कर्ष तथ्यात्मक रूप से सही है या नहीं। इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है।
अगर हम अपनी नस्लों को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो हमें बड़ों की तर्बियत करनी है, न कि बच्चों की। बच्चे तो बस बड़ों की कॉपी करते हैं।
ब्लूस्काई और मैस्टडोन साधु और महात्मा लोगों के लिए अच्छी जगह है। आम लोग यहां बोर हो सकते हैं, और महफ़िलें लगाने वाले और हंसी-ठहाका करने वाले लोग तो यहां गारंटी के साथ बोर हो जाएंगे। लेकिन यहां का वातावरण सीखने और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिहाज़ से ज़्यादा अनुकूल है।
मैं मेरा मेरी फ़ोटो मेरा फ़ोन मेरी कार मेरा घर मेरा बेटा मेरा ख़ानदान मेरी बिरादरी मेरा मोहल्ला मेरा गाँव मेरा शहर मेरा देश . . . यही लोग आला दरजे के बेवक़ूफ़ हैं। अल्लाह ने इनको पूरी ज़मीन, पूरी इंसानियत, पूरा ब्रह्मंड दिया, लेकिन लालच ने इन्हें बड़ा लेने के बजाय छोटे में जकड़ दिया। जब यह मरेंगे तो इनको पता चलेगा कि मेरा जिस्म भी मेरा नहीं था, बल्कि अल्लाह का था।
अपने कूंए से निकलिए और किसी द्वीप पर जाइए। वहाँ वह सब काम कीजिए जो कूंए में आड़ी-तिरछी निगाहों से देखा जाता है। ज़िंदगी बहुत अच्छी गुज़रेगी।